अम्बिकापुर , जुलाई 2022
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखण्डों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 20 जुलाई 2022 को विशाल स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, यूपीएचसी नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस लाईन अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने कहा है।
अम्बिकापुर ग्रामीण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरिमा, लखनपुर, उदयपुर, मैनपाट, सीतापुर, बतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली तथा लुण्ड्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा, पुलिस लाइन अस्पताल अम्बिकापुर तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के जिला चिकित्सालय में उक्त आयोजन किया जाएगा।