छत्तीसगढ़

11 जुलाई को रात 10 बजे से 12 जुलाई सुबह 8 बजे तक चक्रधरनगर मानवयुक्त समपार फाटक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

रायगढ़, जुलाई 2022

सहायक मण्डल अभियंता द.पू.म.रेलवे रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ व कोतरलिया के बीच स्थित चक्रधरनगर मानवयुक्त समपार फाटक क्रमांक-287, कि.मी.584/05-07 अप रेल लाईन में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 11 जुलाई को रात 10 बजे से 12 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *