एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी, लखोली रायपुर में आयोजित एनसीसी के एडवांस लीडरशिप कैंप के सातवें दिन कैंप की नियमित प्रातः कालीन दिनचर्या के बाद भिलाई छ.ग. के मोटिवेशनल स्पीकर व मैनेजमेंट गुरु अभिषेक राय ने कैडेट्स को “टाइम मैनेजमेंट” एवं “स्ट्रेस मैनेजमेंट” विषयों पर सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि सबसे बड़ा धन समय है और जीवन की सफलता में समय प्रबन्धन सबसे कीमती है। अपनी दिनचर्या को ठीक कर हम तनावमुक्त रह सकते हैं और तभी लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है।
व्यक्तित्व विकास पर एनसीसी अधिकारी जे.के.सिंह ने कैडट्स को आत्मविश्वास और लक्ष्य प्राप्ति में बाधक तत्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस राष्ट्रीय कैम्प को सफल बनाने में कैम्प के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर ले.कर्नल विवेक कुमार के निर्देशन में सूबेदार मेजर मुख्त्यार सिंह, सुबेदार राजेश, सुबेदार बलविन्दर, सुबेदार काबुल सिंह, सुबेदार कमलसिंह, सुबेदार एम कन्नन, ना.सुबेदार भानुप्रताप, ना. सुबेदार विनोद कुमार, बीएचेम सुभाष व इनकी टीम निरन्तर लगी हुई है।