जगदलपुर, जुलाई 2022/कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 03 परिवारों को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम बड़े आरापुर केे निवासी दल्लू की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी सोनादई को, जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम अलनार निवासी मोहन की मृत्यु सांप काटने से पत्नी को, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम छिन्दबहार के निवासी सोनमती की मृत्यु सांप काटने से पति श्री हुंगो को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी गई है।