जगदलपुर, 12 जुलाई 2022/एनडीपीसी एक्ट के तहत जप्त किए मादक पदार्थ के नष्टीकरण की प्रक्रिया संपादित करने हेतु पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा ड्रग्स डिस्पोज कमेटी गठित की गई है। बस्तर रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु गठित ड्रग्स डिस्पोज कमेटी के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सदस्य उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं सदस्य पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, कार्यपालिक दंडाधिकारी पर्यावरण अधिकारी एवं पंचों की उपस्थिति में 9 जुलाई को जिला कांकेर से नार एक्ट के कुल 4 प्रकरण में 988.230 किलोग्राम स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थों का नष्टीकरण की कार्यवाही जिला बस्तर, जगदलपुर थाना कोडे़नार क्षेत्र के ग्राम रायकोट में स्थित बज्र मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के भस्मीकरण यंत्र में संपादित की गई।