अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं शिक्षा विभाग की बैठक
मुंगेली ,जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल शाम जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और शिक्षा विभाग की बैठक लेकर उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना, सोलर व विद्युत आधारित एकल ग्राम योजना, समूह ग्राम योजना एवं शासकीय भवनों में रनिंग वाटर आदि के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय सचिवों द्वारा नियमित समीक्षा भी की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य पूर्ण होने उपरांत खोदे गए गड्ढों को शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोरमी और पथरिया के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है। उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त सामग्री की आपूर्ति हेतु स्व सहायता समूह का लिंकेज, शिक्षक विहीन शालाओं की स्थिति, शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों की जांच, विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक, सायकल एवं गणवेश का वितरण व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।