छत्तीसगढ़

विषम परिस्थितियों में भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल रखने के लिए किया जा रहा है सतत प्रयास

अत्याधिक तेज हवा, आकाशीय बिजली एवं बारिश के कारण 11 के.व्ही. के सभी फिडर एक साथ हुआ था ब्रेक डाउन

कवर्धा, जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड कवर्धा द्वारा जिले में लगातार विद्युत आपूर्ति की जा रही है साथ ही समय-समय पर विद्युत लाईनों, ट्रांसफार्मरो आदि का रखरखाव नियमित रूप से किया जाता है। गत 8 जुलाई 2022 को रात्रि में तेज हवा एंव अत्यधिक लाईटनिंग एंव बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले में लगातार विद्युत आपूर्ति बनाएं रखने के निर्देश दिए है।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभिंयता ने बताया कि इस मौसम में सबसे ज्यादा लगातार आधा घण्टा रात्रि 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक हुई यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसकी वजह से जगह-जगह इंसुलेटर फुटने, तार टुटने, ट्रांसफार्मर फेल होने की वजह से विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई थी। जिसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा खराब मौसम की परवाह ना करते हुए अथक परिश्रम कर रात्रि में ही कवर्धा शहर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ती बहाल कर दी गई। रात में अत्यधिक लाईटनिंग एवं बारिश होने से एक साथ सारे फिडर बंद होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों की लाईन प्रभावित होने के कारण गर्मी एंव उमस से परेशान सभी उपभोक्ता एक साथ फोन करने लगे जिसकी वजह से फोन प्रायः व्यस्त मिला। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि यह कहना गलत है कि शिकायत केन्द्र में कर्मचारी फोन उठाकर रख देते है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने से तथा वर्तमान परिवेश में लाईनों की जाल बिछे होने के कारण इंडक्शन करेंट महसूस होना स्वाभाविक है। लाईटिंनंग का असर ऊचे स्थान पर अधिक होता है अतः बारिश के मौसम में खंम्बे पर चढ़कर कार्य करने वाले कर्मचारी को लाईटनिंग का खतरा अधिक होता है तथा रात के समय जहरिले कीडे़ मकोडे़ का भी खतरा रहता है। इन विषम परिस्थितियों में भी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल रखने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभिंयता ने बताया कि 08 जुलाई को रात्रि तेज हवा एंव अत्यधिक लाईटनिंग एंव बारिश जो कि लगातार आधा घण्टा तक कवर्धा शहर क्षेत्र में थी जिसकी वजह से कवर्धा शहर में विद्युत प्रदाय हेतु 11 के.व्ही. के सभी फिडर एक साथ ब्रेकडाउन हो गए। अतः तीन टीम बनाकर लाईन पेट्रोलिंग का कार्य शुरू किया गया। 11 के.व्ही. वी.आई.पी फिडर चार्ज करने पर चार्ज नही हुआ। कलेक्टर कार्यालय परिसर में निलगीरी का डंगाल आ गया था, जिसे निकाल कर रात्रि 12 बजकर 30 मिनट में लाईन चालू किया गया। 11 के.व्ही. रामनगर फिडर चार्ज करने पर चार्ज नही हुआ पेट्रोलिंग उपरान्त पाए गऐ खराब डीओं युनिट तथा एक नग पीन इंसुलेटर बदल कर रात्रि 1ः15 बजे लाईन चालू किया गया। 11 के.व्ही. जीएडी फिडर का पेट्रोलिंग करने पर पाया गया कि 11 के.व्ही. लाईन का एक तार पी.जी. कालेज ग्राउंड के पास पिन इंसुलेटर पंचर होने के कारण टुट गया है तथा ट्रांसफार्मर डी.पी. पर लगे 2 नग लाईटिंग अरेस्टर फुट गया है। उक्त टुटे हुए तार को लाईन से अलग कर रात्रि 1ः28 बजे लाईन चालू किया गया। 11 के.व्ही. टाउन 2 फिडर आंधी थमने पश्चात् रात्रि 12ः20 बजे चालू करने पर ट्रिप हो गया अतः तत्काल पेट्रोलिंग करते हुए पाया गया खराब 1 नग पिन इंसुलेटर एकता चौक के पास बदल कर लाईन रात्रि 12ः52 बजे चालू किया गया।
इसी तरह 11 के.व्ही. टाउन 1 फिडर आंधी थमने के पश्चात् रात्रि 12ः22 बजे ट्रिप हो गया अतः लाईन की पेट्रोलिंग कर रात्रि 1ः35 बजे चार्ज कराने पर लाईन चालू नही हुआ। नवीन बाजार के पास स्थित सुलभ शौचालय के पास स्थित ए.बी. स्वीच काटकर चार्ज कराया गया लाईन चार्ज नहीं हुआ तत्पश्चात 2 नग पिन इंसुलेटर बदलकर रात्रि 2ः03 मिनट पर लाईन चालू कराया गया। 11 के.व्ही. दशरंगपुर फिडर आंधी थमने पश्चात् रात्रि 12ः24 बजे चालू करने पर ट्रिप हो गया तथा रात्रि 12ः23 बजे लाईन ब्रेकडाउन घोषित किया गया। पेट्रोलिंग उपरांत रात्रि 1ः53 बजे चालू कराने पर लाईन चालू नहीं हुआ पुनः पेट्रोलिंग कर लाईन को सेक्शनलाइज कर तथा 1 नग पिन इंसुलेटर बदलकर लाईन चालू कराने पर लाईन चालू नहीं हुआ पुनः पेट्रोलिंग करते हुए 01 न.ं और पिन इंसुलेटर बदल कर रात्रि 03ः54 मिनट पर चालू कराने पर चालू हो गया। 11 के.व्ही. समनापुर फिडर आंधी थमने पश्चात् रात्रि 12ः21 बजे चालू करने पर ट्रिप हो गया पेट्रोलिंग करने पर 1 नग पिन इंसुलेटर समनापुर बस्ती के पास बदलकर लाईन चालू कराया गया लाईन रात्रि 12ः48 बजे चालू हो गया। 11 के.व्ही. कचहरी पारा फिडर आंधी थमने पश्चात् रात्रि 12ः25 बजे किया गया था चालू करने पर ट्रिप हो गया उपभोक्ताओं से प्राप्त सूचना के आधार पर मठपारा ट्रांसफार्मर को आइसोलेट करने पर 1ः00 बजे लाईन चालू हो गया। 11 के.व्ही. हाउसिंग बोर्ड फिडर आंधी थमने पश्चात् 12ः30 बजे पर ट्रिप हो गया अतः ब्रेकडाउन घोषित कर दिया गया। पेट्रोलिंग पश्चात 4ः16 बजे लाईन चालू कराई गई लाईन चालू नहीं हुआ। पुनः पेट्रोलिंग करने पश्चात फाल्ट नही मिलने पर कर्मचारियों को अलग-अलग स्थान पर खडा कर 6ः47 बजे लाईन चालू कराया गया लाईन चालू नहीं हुआ। 6ः47 बजे कृषि उपज मंडी के पास जंफर को खोलकर लाईन चालू कराया गया लाईन चालू नहीं हुआ। पेट्रोलिंग करने पर वाई फेस का तार 2 जगह टुटा पाया एंव पिन इंसुलेटर पंचर आवश्यक सुधार पश्चात 9ः33 बजे लाईन चालू कराने पर लाईन ट्रिप हो गया। अतः पुनः 1 नग पिन इंसुलेटर बदलकर 9ः51 बजे लाईन चालू कराया गया लाईन चालू हो गया। 11 के.व्ही. राम मंदिर फिडर आंधी थमने पश्चात् 12ः34 बजे ट्रिप हो गया पुनः 12ः46 बजे चालू कराने पर ट्रिप हो गया। पेट्रोंलिंग कराने पश्चात कर्मचारियों को अलग-अलग स्थान पर खड़ा कर 3ः20 बजे लाईन चालू कराने पर लाईन चालू नहीं हुआ। मंजगाव रोड में उर्जा पार्क के सामने डिस्क इंसुलेटर में स्पार्क दिखाई दिया। डिस्क इंसुलेटर बदलने में समय अधिक लगता है तथा अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता होती है इसलिए उक्त कार्य सभी फिडर चालू कराने पश्चात कराया जाना उचित प्रतीत हुआ। उक्त लाईन में 9ः51 बजे परमिट लेकर 3 नग डिस्क इंसुलेटर बदलकर 11ः20 बजे लाईन चालू कराया गया लाईन चालू नहीं हुआ पुनः परमिट लेकर 2 नग पिन इंसुलेटर बदलकर 11ः40 बजे लाईन चालू कराया गया लाईन चालू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *