छत्तीसगढ़

बीमा योजनाओं के त्वरित क्लेम भुगतान के लिए बनाए व्यवस्था-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

राजस्व प्रकरणों के मिशन मोड में निराकरण के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती साहू ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, जुलाई2022/ शासन की विभिन्न दुर्घटना बीमा योजनाओं का लाभ लोगों को तत्काल मिले। इसके लिए ग्रामस्तर पर सरकारी अमले को सक्रिय कर व्यवस्था बनायी जाए। जिससे समय पर बीमा क्लेम प्रस्तुत किया जा सके और परिवार को बीमा की राशि मिल सके। उक्त बातें कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कई दफे यह बात संज्ञान में आती है कि व्यक्ति का बीमा होने के बाद भी सही समय में क्लेम के लिए प्रकरण प्रस्तुत नही करने पर परिवार आर्थिक मदद से वंचित रह जाता है। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों के पेंडिंग केसेस का भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जितने भी अविवादित नामांतरण, फौती के प्रकरण हैं उनका तेजी से निराकरण किया जाए। उन्होंने जिले में राशन कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार कार्ड बनाकर हितग्राहियों को दिए जाएं। उन्होंने पेंशन भुगतान की भी समीक्षा की। उन्होंने पेंशन भुगतान के नए प्रकरणों के साथ ऐसे प्रकरणों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जिनमें किसी कारणवश नियमित रूप से भुगतान नहीं हो पा रहा है। ताकि त्रुटियों को दूर कर नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने खाद आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर उर्वरक दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बीज के उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली और कृषि अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में किसानों को बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सी-मार्ट में उपलब्ध उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय उत्पादों की संख्या बढ़ाने और प्रोडक्ट्स के पैकेजिंग पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इन सस्ती दवा दुकानों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को दिए। जिससे अधिक संख्या में लोग कीमतों में 70 प्रतिशत छूट के साथ दवाइयां खरीद सके। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के एमएमयू संचालन के लिए निश्चित शेड्यूल बनाकर उसकी अग्रिम सूचना स्थानीय स्तर पर देने के लिए कहा जिससे अधिक संख्या में मरीज उसका लाभ ले सकें। कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्वास्थ्य विभाग के काम-काज की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स नियमित रूप से समय पर उपलब्ध रहकर हेल्थ गाइडलाइंस के अनुसार निर्धारित संख्या में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की जांच करें। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड द्वारा करवाए जा रहे ब्लड बैंक तथा दूसरे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए काम में एक माह में प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ श्रीमती स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोक सेवा केन्द्रों में रखें चेक लिस्ट
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि लोक सेवा केन्द्रों में आवेदकों को समय-सीमा में लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्रों में सभी सेवाओं से जुड़े दस्तावेजों की चेक लिस्ट रखने के निर्देश दिए। जिससे आवेदक द्वारा सेवा का लाभ लेने के लिए जो दस्तावेज दिए जा रहे हैं उसका मिलान किया जा सके और यदि कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो उसकी सूचना वहीं आवेदक को मिल जाए और आवेदन वापस न करना पड़े। ताकि वह जरूरी दस्तावेज जमा कर चाही गयी सेवा का लाभ जल्द ले सके और प्रकरणों का निराकरण भी तेजी से हो।
बारिश में सतर्कता बरतने गावों में कराएं मुनादी
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि बारिश के मौसम में ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश और मौसमी बीमारियों के प्रकरण देखने को मिलते हैं। इससे बचाव के लिए उन्होंने गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जमीन में सोने से परहेज करने, मच्छरदानी का प्रयोग करने के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *