छत्तीसगढ़

शासन द्वारा कक्षा पहली से दसवीं तक सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में किया गया निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण

कवर्धा, जुलाई 2022। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय ने बताया कि समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से दसवीं तक शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया है। कुछ निजी विद्यालयों में निर्धारित पाठय पुस्तकों के अतिरिक्त अध्ययनरत विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति कौशल विकास व सृजनशीलता उन्नयन के लिए पाठ्येत्तर गतिविधियाँ यथा मोरल साईस, जनरल नॉलेज, वर्क बुक, योगा आदि की पढ़ाई कराते है। जिन्हे बाजार से खरीदना पड़ता है। पुस्तक की बिक्री स्कूल द्वारा नहीं किया जा सकता, पूर्व से प्रतिबंधित है। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस आशय का स्मरण पत्र जिला कार्यालय द्वारा पुनः सभी निजी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *