गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जुलाई 2022/ जल शक्ति अभियान के तहत भारत सरकार के नोडल अधिकारी, डिप्टी सेक्रेटरी भारत सरकार श्री गोपाल कृष्णनन गणेशन एवं श्री अरुण प्रताप सिंह सी डब्ल्यू सी भारत सरकार ने आज जिले में जल शक्ति अभियान एवं जल संरक्षण के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ने जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत धनौली में गौठान का भ्रमण कर चल रहे विभिन्न मनरेगा एवं स्व-सहायता समूह के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी ली और उन्होंने वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम कुदरी में निर्मित मिनी जलाशय का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत चुकतीपानी में लहरा जलाशय का भ्रमण एवं वन विभाग द्वारा निर्मित गैबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत सधवानी में प्रगतिरत अमृत सरोवर के कार्यों का निरीक्षण कर उपयोगी टीप दिये गये। टीम द्वारा सधवानी में मनरेगा के तहत निर्मित कूप निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया ।
भारत सरकार के अधिकारियों ने जनपद पंचायत पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत पतगंवा के अमृत सरोवर एवं बांधा तालाब गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने ग्राम पंचायत झाबर में डब्ल्यू आर डी द्वारा निर्मित खुज्जी जलाशय का उन्नयन कार्य एवं मनरेगा से निर्मित कूप का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत नवागांव के गौठान का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया और यहां चल रहे अमृत सरोवर एवं डबरी निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत मरवाही में मनरेगा द्वारा निर्मित कूप एवं डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने जिला पंचायत (डीआरडीए) के मां नर्मदा सभाकक्ष में परियोजना निदेशक की उपस्थिति में जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में जल शक्ति, योजना एवं क्रियान्वयन के बारे में चर्चा किया गया एवं जल शक्ति केन्द्र स्थापना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक के साथ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से सौजन्य भेंट कर अपने दौरे और जल शक्ति अभियान में चल रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक श्री आर. के. खूंटे, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री शरद कुमार श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता एवं डब्ल्यू आर डी के एस.डी.ओ. एवं उप अभियंता तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।