अम्बिकापुर ,जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने गुरुवार को लखनपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल कुन्नी में उप तहसील का शुभारंभ किया। उप तहसील कुन्नी वर्तमान में कुन्नी के पंचायत भवन में संचालित होगा।
इस अवसर पर विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि कुन्नी को उप तहसील का दर्जा देकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब कुन्नी से तहसील के कार्य के लिए लखनपुर नहीं जाना पड़ेगा। कुन्नी के साथ ही लुण्ड्रा तहसील के रघुनाथपुर व मैनपाट के राजापुर को भी उप तहसील बनाया जाएगा इसके लिए आदेश जारी हो चुका है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सरगुज़ा जिला अंतर्गत तहसील लुण्ड्रा के राजस्व निरीक्षक मंडल रघुनाथपुर, मैनपाट तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल राजापुर तथा लखनपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल कुन्नी को अपवर्तित कर नवीन उप तहसील गठित करने का आदेश जारी कर दिया है।
इस अवसर पर लखनपुर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पैकरा सहित स्थनीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।