छत्तीसगढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिंगराडोंगरी स्कूल परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था अंतर्गत जल निकासी के लिए अस्थाई नाली निर्माण कराई गई

कवर्धा, जुलाई 2022। पंडरिया विकासखंड अंतर्गत संकुल कोदवागोड़ान के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिंगराडोंगरी परिसर में बरसाती जलभराव संबंधी होने की जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर से पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय ने बताया कि संबंधित संकुल प्रचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, झिंगराडोंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष और पालकों की उपस्थिति में स्कूल परिसर में बरसाती जलभराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था अंतर्गत जल निकासी के लिए अस्थाई नाली निर्माण कराई गई। ग्राम पंचायत द्वारा पक्की नाली निर्माण की सहमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *