कवर्धा, जुलाई 2022। पंडरिया विकासखंड के अधिकांश क्षेत्र बैगा बाहूल्य क्षेत्र है। वर्तमान में मौसमी बिमारी के रोकथाम तथा मानसून 2022 में प्राकृतिक आपदा में बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए एक जिम्मेदार खण्ड चिकित्सा अधिकारी की आवश्यकता थी। बैगा बाहूल्य क्षेत्र के निवासियों को ईलाज कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डॉ. स्वपनिल तिवारी को बीएमओ का प्रभार दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि तत्कालिन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र वर्मा का पीजीएमओ में चयन होने के कारण तत्कालिक व्यवस्था के लिए स्थानीय चिकित्सा अधिकारी को प्रभार दिया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार देखने के लिए शासन के नियमानुसार नियमित चिकित्सा अधिकारी को प्रभार दिया जाना रहता है तथा कार्य व्यवस्था के तहत् जिस चिकित्सक को प्रभार दिया गया था वह बांडिग (संविदा चिकित्सक) थे। जिसके कारण डीडीओ का प्रभार दिया जाना संभव नही था। पंडरिया के अधिकांश क्षेत्र बैगा बाहूल्य क्षेत्र है जिसके कारण प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर दौरा के लिए जाना होता है पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकां की कमी होने के कारण डॉ. स्वपनिल तिवारी को बीएमओ का प्रभार दिया गया है।