दिव्यांग श्री बुधनाथ को मिला बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल जशपुरनगर , जुलाई 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान किए गए घोषणाओं एवं निर्देशों पर अमल कर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। फरसाबहार विकासखंड के ग्राम झारमुंडा निवासी दिव्यांग श्री बुधनाथ सिदार ने ट्राई साइकिल की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिव्यांग आवेदक श्री बुधनाथ सिदार को मोटाराईज्ड ट्राईसाईकिल प्रदाय किए जाने हेतु निर्देशित किया था।
उक्त निर्देश का पालन करते हुए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विगत दिवस को दिव्यांग श्री बुधनाथ सिदार को समाज कल्याण विभाग के द्वारा बैटरीचलित मोटाराईज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। इसके लिए श्री बुधनाथ ने जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।