जांजगीर-चाम्पा ,जुलाई 2022/ आभार पोर्टल में ऑनलाइन पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर एवं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला कोषालय अधिकारी जांजगीर के द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के यहां जो पेंशन प्रकरण तैयार करते हैं उनके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष जांजगीर में 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे दोपहर तक रखा गया है।
समस्त आहरण अधिकारियों को अपने संबंधित लिपिक या कम्प्युटर आपरेटर को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिये निर्देशित करने हेतु कहा गया है । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री पी आर महादेवा द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों के द्वारा विधिवत पूर्ण दस्तावेजों के बिना ऑनलाइन प्रकरण संयुक्त संचालक को प्रेषित कर दिया जाता है जिससे आपत्ति कर पुनः वापस करने पर अनावश्यक समय बर्बाद होता है और पेंशनर को सेवानिवृत्ति पश्चात अनावश्यक परेशानी होती है। पेंशन प्रकरण के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।