छत्तीसगढ़

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी- श्री सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री निःशुल्क बूस्टर डोज टीकाकरण का
किया शुभारंभ

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में कोविड के  निःशुल्क बूस्टर डोज का शुभारंभ किया। 18 से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोविड के दोनां डोज 6 माह पहले लगवा लिया है वे सभी टीकाकरण केन्द्रों में निःशुल्क एहतियाती  डोज लगवा सकते है। स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण के संबंध में चिकित्सकों एवं एएनएम से पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होंने कम से कम वायल की नुकसान हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए।  
श्री सिंहदेव ने कहा कि कोविड संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के बाद शरीर संक्रमण के खतरे से बचाव कर पाएगा। संक्रमण होगा तो भी गंभीर लक्षण नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि आज से 75 दिन के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों के लिए निःशुल्क बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जो अब तक कोई भी डोज नहीं लगाए है वे जल्द से जल्द डोज लगवाएं। सर्दी-खांसी बुखार हो तो टीका न लगवाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों का भी टीकाकरण होना जरूरी है लेकिन वैकल्पिक आधार पर टीकाकरण के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाना है। अभिभावकों की सहमति से ही ऐसे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर महापौर डॉ अजय तिर्की ने बूस्टर डोज का टीका लगवाया। इसके साथ ही अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियां ने भी बूस्टर डोज का टीका लगवाया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सी.एम.एच.ओ. डॉ पी.एस. सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *