जगदलपुर, जुलाई 2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने हेतु ऋण वितरण हेतु 22 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए है। अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं एवं पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों को कृषि एवं उद्योग क्षेत्र के संभावित व्यवसायों हेतु दिये जाने एवं आर्थिक सहायता करने हेतु एवं कृषि एवं अन्य कार्य हेतु ट्रैक्टर-ट्राली योजना हेतु आवेदन मंगाए गए है।
योजना की पात्रता की शर्तो के अनुसार आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष की होनी चाहिए, वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 3 लाख रूपए होनी चाहिए। वाहन संबंधी योजना में आवेदक का कमर्शियल लायसेंस दस्तावेज जाति, निवास, आय (सक्षम अधिकारी से प्रमाणित) परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त योजनाओं के आवेदकों को अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक एफ 21,22, 23 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से 5.30 बजे संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।