अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सोमवार को लखनपुर और उदयपुर तहसील कार्यालय में चल रहे समाधान शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने लखनपुर के समाधान शिविर में 10 वर्षीय सोनिया को शिविर में बनाए गए निवास प्रमाण पत्र तथा उदयपुर शिविर में आयुष्मान कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व ऋण पुस्तिका हितग्राहियों का सौंपा। उदयपुर शिविर में अपर कलेक्टर के प्रतिवेदन पर प्राथमिक शाला रकेली के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शिविर में ग्रामीणों प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और वहां मौजूद हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजना का लाभ मिलेगा। बिजली, पानी, पेंशन, राशन तथा राजस्व संबंधी किसी भी समस्या के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा। यह समाधान शिविर हर सोमवार को आयोजित होगा इस शिविर में आकर आप लोग अपनी समस्या बता सकते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को खाद की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने खाद की उपलब्धता की जानकारी सूचना पटल पर लगाने तथा किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ उदयपुर श्री पारस पैकरा के कार्यों में नाराजगी जाहिर करते हुए मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत हर गांव में लोगों को काम दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्य बन्द होने पर जल्दी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।