छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया डिमरापाल मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और साफ-सफाई पर दिया जोर
जगदलपुर, जुलाई 2022/
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने सोमवार को डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  उन्होंने यहां बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही परिसर की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अस्पताल में  उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही मानव संसाधन के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन, उपकरण आदि की उपलब्धता के लिए पहल करने के निर्देश दिए।  उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए सभी चिकित्सकों को निर्धारित  समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ यूएस पैकरा, अस्पताल अधीक्षक डाॅ टी. सिंहा, संयुक्त कलेक्टर श्री हितेश बघेल सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे। 
       कलेक्टर ने अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मरीजों से बातचीत करते हुए मरीजों और परिजनों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रतिक्रिया प्राप्त की। डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई को लेकर विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों के साफ-सफाई पर वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। 
      कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से मरीजों को लिखे जा रहे दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही मरीजों के प्रकार और क्षेत्र के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मरीजों का ईलाज की जानकारी लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।  
कलेक्टर श्री कुमार ने अस्पताल के सिटी स्कैन, ओपीडी वार्ड, नेत्र वार्ड, दंत चिकित्सा वार्ड, सामान्य मेडिसिन वार्ड, डायलिसिस वार्ड, चर्म रोग वार्ड और ऑपरेशन वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के खराब लिफ्ट की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *