पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत को दी श्रद्धाजंली
कलेक्टर ने किया वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के बड़े भ्राता श्री नेम सिंह राजपूत को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पण्डरभट्ठा में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री देव और पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह ने वहां स्थापित वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली दी। कलेक्टर श्री देव ने वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने ग्राम पण्डरभट्ठा की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत द्वारा राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों के कारण तिरंगा शान से लहरा रहा है। सेना के साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की सीख मिलती है। सैनिकों और उनकी भावनाएं राष्ट्रप्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोगों को सैनिकों का सहयोग व सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर सपूत शहीद धनंजय सिंह राजपूत को याद करने के साथ-साथ उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को अपने कार्य के साथ-साथ देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए और हमारे हर कृत्य देश की सेवा में समर्पित होना चाहिए। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत को नमन करते हुए कहा कि सैनिक समाज की सुरक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा डाॅ. श्यामा प्रसाद मूखर्जी स्टेडियम में युवाओं को सैन्य व अन्य बलों में भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम को मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सब सैनिक हैं। हम सभी को देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और ये हमारा दायित्व भी है। कार्यक्रम को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री कुलदीप सहगल, जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू और पूर्व सैनिक संगठन सिपाही एवं महामंत्री पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ श्री संतोष साहू ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री देव ने वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के बड़े भ्राता श्री नेम सिंह राजपूत, लेफ्टिनेंट जनरल श्री दिनेश जायसवाल के माता श्रीमती गंगा जायसवाल और वीर नारी श्रीमती राजेश्वरी राजपूत को शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, वरिष्ठ नागरिक लोकराम साहू, श्री भूपेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक, छात्र,छात्राएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के अध्यक्ष श्री संदीप साहू ने किया।