अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के कड़े निर्देश का सकारात्मक परिणाम पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत किसानों का ई-केयवासी सत्यापन पर हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारी पूरी सक्रियता से ई-केवायसी में जुट गए है जिसके परिणामस्वरूप विगत 10 दिन में ही 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 59 से 87 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी ई-केवायसी सत्यापन में सरगुज़ा जिला कई पायदान ऊपर पहुंचा है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 6 जुलाई से 33 हजार 403 किसानों का ई-केवायसी का लक्ष्य था जो 18 जुलाई की स्थिति में 21 हजार 117 किसानों का केवायसी पूर्ण हो गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत गांव-गांव पहुंच कर किसानों का ई-केवायसी पूरा कराया जा रहा है। ई-केवायसी पूरा होने से किसानों को योजना अंतर्गत सम्मान निधि का लाभ मिल पाएगा। सत्यापन के लिए किसानों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर व थंब इंप्रेशन लिया जा रहा है। जिले में लगभग 73 हजार किसानों का ई-केवायसी ऑनलाइन पूरा करने का लक्ष्य है। अब तक 87 प्रतिशत किसानों के ई-केवायसी पूरा हो चुका है।