छत्तीसगढ़

सुराजी गांव योजना को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने किया मैराथन बैठक

कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते 2 सचिव को किए निलंबित

बलौदाबाजार, जुलाई 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप एवं कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिलें में सुराजी गांव योजना योजना को लेकर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज विभिन्न पंचायतों में स्थित गौठानों का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होनें जनपद पंचायत भाटापारा में सचिवों एवं पंचायत से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के चलते ग्राम पंचायत मोपकी के सचिव महेश ध्रुव एवं ग्राम पंचायत पासीद के सचिव संतोष धु्रव को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने बताया सचिवों को दो-टूक कहते हुए कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में जरा भी लापरवाही न बरते। इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। बैठक में रोका छेका अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है। श्री वर्मा ने कहा कि गोठान समिति मे प्रस्ताव लेकर खुले एवं रोड़ में घूम रहे आवारा जानवरों को गौठान में रखने की व्यवस्था करें। इसके लिए अलग से चरवाहों को भी लगाकर रखें। इन गायों से चरवाहो को गोबर विक्रय करने से अतिरिक्त आमदनी का अर्जन भी होगा। प्रत्येक गौठानों में 15 दिवस में 30 क्विंटल गोबर की नियमित रूप से खरीदी करनें के निर्देश दिए है।साथ ही गौठानों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं समय सीमा के भीतर पूर्ण करने कहा है। इसके अतिरिक्त गौठानों में चारे की समुचित व्यवस्था करनें एवं पशुओं में किसी भी की तरह की बिमारी या तबियत खराब हो तो तत्काल पशु चिकित्सक को सूचित करने के निर्देश दिए है।
श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान विकास खंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुडेलिया,कडार एवं सिंगारपुर के गौठान का निरीक्षण कर वहा संचालित गतिविधि का जायजा लिया। गोठान समिति के आधीन जय मां शीलता स्व सहायता समूह के द्वारा मसाला प्रोसेसिंग, महतारी स्व सहायता समूह द्वारा साबुन निर्माण, जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा जेम्स एंड ज्वेलरी, एवं सब्जी बाड़ी, भगवती स्व सहायता समूह, द्वारा हल्दी की खेती, गोंडवाना स्व सहायता समूह के द्वारा जूता – चप्पल बनाने का कार्य किया जा रहा। श्री वर्मा के द्वारा पैकेजिंग के करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव स्व सहायता समूह को दिए। स्व सहायता समूह के द्वारा नर्सरी तैयार करने हेतु सहमति दिए जाने पर के.वी.के. को महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रकरण तैयार कर स्व सहायता समूह के नर्सरी को तैयार करने हेतु निर्देशित किए गए। इस दौरान ग्राम गुडेलिया के पंचायत भवन का भी अवलोकन कर प्रशंसा की गई। साथ ही सभी गौठानों में 150-150 पेड़ लगाने एवं पेड़ो की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड का भी उपयोग करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं मनरेगा के तहत सड़क किनारे ब्लाक प्लांटेशन करने के निर्देश दिए है। उक्त मौके पर जिला पंचायत के टीम ,जनपद पंचायत सीईओ चंद्र प्रकाश सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण, गौठान समिति के अध्यक्ष संकेत अग्रवाल, सरपंच ग्राम पंचायत श्री ध्रुव के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *