अम्बिकापुर , जुलाई 2022 / सरगुजा जिले में एमएमयू के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में 20 जुलाई तक कुल 1967 कैम्प लगाकर 1 लाख 37 हजार 699 लोगों का निशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से कुल 92 हजार 526 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरण, 28 हजार 975 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 10 हजार 898 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प के माध्यम से बनाया गया है।
नगर निगम के आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 70 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।