छत्तीसगढ़

सुपोषण बढ़ाने महिलाओं व बच्चां को दिया जा रहा गर्म भोजन व अंडा

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन देने के साथ ही सप्ताह में 6 दिन अंडा भी दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी में दर्ज करीब 96 हजार 220 बच्चों को गरम भोजन दिया जा रहा है। इसी प्रकार 10 हजार 350 गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन व अण्डा तथा 10646 शिशुवती महिलाओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएमएफ मद से 3 से 6 वर्ष तक 4 हजार 616 बच्चे व 10 हजार 350 गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में 6 दिन अंडा दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बच्चों व महिलाओं की सुपोषण पर विशेष ध्यान देते हुए महिला एवं बाल विकास विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। सुपोषण अभियान से ग्रामीण एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के महिलाओं एवं बच्चों के लिए अधिक लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *