अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों पर जनपदों में श्रमिक संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में कम बारिश हो रही है इसलिए मनरेगा कार्य प्रारंभ कराने हेतु और ज्यादा से ज्यादा कार्य में श्रमिकों को लगाएं।
बैठक के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों का ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कर उन सभी को मनरेगा का जॉब कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें प्रमुखता से कार्य देने के लिए कहा गया। नरवा अंतर्गत द्वितीय कलस्टर में चिन्हांकित नरवा की डीपीआर जल्द बनाने तथा पूर्ण में स्वीकृत नरवा में सभी कार्यों को पूर्ण कराने हेतु कहा गया। प्रत्येक जनपदों में चिन्हांकित तीन-तीन अमृत सरोवर को शीघ्र पूर्ण करने तथा 15 अगस्त को उन सभी जगहों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये ।
सोशल आडिट में वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक के वर्षों में निकाली गई वसूली को संबंधितों से शीघ्र वसूली किए जाने हेतु कहा गया। महात्मा गांधी नरेगा के अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने हेतु एवं विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सभी स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अम्बिकापुर, सहायक परियोजना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सब इंजीनियर, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।