18 और 19 जुलाई को राज्य में रहा तृतीय स्थान पर
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सुचारू रूप से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे प्रथम डोज, द्वितीय डोज के लिए छुटे व्यक्तियों और बूस्टर डोज के लिए पात्र व्यक्तियों को घर-घर पहुंचकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश में 17 जुलाई को चलाए गए टीकाकरण अभियान में मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 11 हजार 354 कोविड टीकाकरण के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। वहीं 18 जुलाई को 14 हजार 150 कोविड टीकाकरण और 19 जुलाई को 10 हजार 329 कोविड टीकाकरण साथ मुंगेली जिला राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए जिले में टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है और आगे भी इसी तरह सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कोविड टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा है। उन्होंने जिले के नागरिकों से भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु इस टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए प्रथम डोज, द्वितीय डोज के छुटे हुए व्यक्ति और बूस्टर डोज के लिए पात्र व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।