छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित 20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

सुकमा, जुलाई 2022/ स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग के लिए 50 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपये तथा व्यवसाय के लिए 2 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर शासन द्वारा 10 से 35 प्रतिशत तक अनुदान नियमानुसार दी जाएगी। योजना का लाभ न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण जिले के स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भूमि का नक्शा खसरा, नगरीय निकाय क्षेत्र का अनापत्ति प्रमाण पत्र, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सुकमा कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक-38 में आवेदन कर सकते है।
पीएमईजीपी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक योजना के वेबसाईट www.kviconline.gov.in/PMEGP (पीएमईजीपी ऑनलाईन एप्पलीकेशन रजिस्ट्रेशन) पर आनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं।
इस योजना के तहत राईस मिल, हॉलर मिल, मसाला निर्माण, सीमेन्ट ब्रीक्स, चेकर टाईल्स, फेंसिंग तार एवं जाली निर्माण, फर्नीचर, ऑलमीरा, टेबल, चेयर निर्माण, नमकीन निर्माण, पशु आहार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, स्टील फर्नीचर इंजीनियरिंग वर्कशॉप, स्टील पेटी निर्माण, वेल्डिंग वर्क शॉप, दोना पत्तल निर्माण, फ्लैक्सी स्क्रीन प्रिंटिंग कार्य एवं कम्प्यूटर फोटो कापी, मोटर सायकल रिपेयरिंग सर्विसिंग कार्य, टेन्ट हाउस आदि तथा किराना, फैंसी स्टोर आदि  स्थापना के लिए अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जिले में चल रहे अन्य रोजगार गतिविधियों के लिए भी फार्म भरा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *