विशेष पिछड़ी जनजाति युवाओं की तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में होगी भर्ती
27 जुलाई को होगा विशेष ग्रामसभा
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं-निर्देशों के अनुपालन सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में अल्पवृष्टि की स्थिति को देखते हुए मनरेगा में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए ताकि उनका पलायन शहरी क्षेत्र में न हो। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नवीन तालाब, वृक्षारोपण, नर्सरी आदि में मनरेगा श्रमिकों को काम दें। मनरेगा के कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि लुण्ड्रा और बतौली तहसील में कम बारिश हुई है। यहां मनरेगा श्रमिकों की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाएं। हितग्राहीमूलक कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि रोजगार सहायकों, सचिव, कार्यक्रम अधिकारी की बैठक लेकर ग्रामीणों की मांग के अनुसार गांव में काम शुरू करने की कार्ययोजना बनाए। जनपद सीईओ मनरेगा कार्य की लगातार निरीक्षण करें। कलेक्टर ने चरागाह विकास हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 5-5 नवीन चारागाह विकसित करने हेतु उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को गोठान के आस-पास जमीन चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए एनएच किनारे के सभी गांव के मवेशियों में रेडियम कॉलर लगाने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिए। इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्र में भी मवेशियों में रेडियम कॉलर लगाने कहा।
कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में भर्ती के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति एवं अन्य जनजातियों के जाति, निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों के लिए 27 जुलाई को सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन करने के निर्देश दिए। ग्रामसभा होने की सूचना के लिए गांव में मुनादी कराने के भी निर्देश दिए।
समितियो में भी होगा टीकाकरण- कलेक्टर ने शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए सभी सहकारी समितियों में शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां में अभी बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है। समिति में आने वाले किसान जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज या अन्य डोज नहीं लिया है उन्हें समिति में ही टीका लगाएं। 27 जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण के साथ ही यहां आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड भी बनाये जाएंगे।
चलेगा हर घर झंडा अभियान- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर अधिकारी-कर्मचारी को घर में 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराना होगा। झंडा केवल खादी कपड़े का होगा प्लास्टिक इत्यादि का झंडा नहीं फहराया जाएगा। इस अभियान के लिए शिक्षा विभाग की नोडल विभाग बनाया गया है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रतिष्ठा ममगई, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।