छत्तीसगढ़

जनचौपाल में सुलझी सुषमा की समस्या, भरण पोषण के लिए मिली सहायता राशि

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में अपनी समस्या लेकर पहुंची एक पीड़ित महिला को भरण-पोषण के लिए एक निश्चित मासिक राशि दिलवाकर समस्या का समाधान संवेदनशीलतापूर्वक किया।
अम्बिकापुर जनपद के ग्राम केशवपुर निवासी श्रीमती सुषमा दास ने बताया कि नमना कला निवासी उनके पति श्री भोलादास द्वारा प्रताड़ित कर वर्ष 2020 से घर से निकाल दिया गया है तब से वह अपने मायके केशवपुर में अपने तीन बच्चों के साथ निराश्रित जीवन बिता रही है। पति श्री भोलादास महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय में भृत्य है लेकिन बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।
कलेक्टर ने श्रीमती सुषमा की समस्या सुनकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि परिवार का तत्काल काउंसिलिंग कराकर समस्या का समाधान करें। कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियां द्वारा श्रीमती सुषमा दास एवं उनके पति श्री भोलादास को परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग एवं समझाइश देकर  आपसी समझौता कराया गया। पति के द्वारा तत्काल 9 हजार रुपये दिया गया तथा हर माह 8 हजार रुपये भरण पोषण हेतु देने सहमत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *