अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। विभिन्न योजनाओं में जिले को 19 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि जिले को ट्रैक्टर ट्राली योजना, स्मॉल बिजनेस, टर्म लोन योजना, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना एवं स्व सहायता समूह की माइक्रो क्रेडिट योजना के अंतर्गत 2-2 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके अलावा गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल योजना, स्मॉल बिजनेस योजना, कृषि क्षेत्र के टर्म लोन योजना तथा डेयरी योजना में 1-1 का लक्ष्य मिला है। उपरोक्त सभी योजनाओं में हितग्राहियों को 85 लाख 68 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 25 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।