रायपुर 21 जुलाई 2022/ माना कैम्प स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अंशकालीन पाठ्यक्रम इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन व्यवसाय प्रारंभ किया जा रहा है। इस व्यवसाय में प्रवेश हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता आठवी उत्तीर्ण रखी गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालयीन समय में 5 अगस्त तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैम्प में उपस्थित होकर अपना पंजीयन या आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण 10 अगस्त से प्रारम्भ किया जायेगा। प्रवेश हेतु मेरिट के आधार पर 30 सीट उपलब्ध है। पाठ्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु संस्था में अथवा दुरभाष क्रमांक 0771-2418046 पर संपर्क किया जा सकता है।