अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन श्री केएस मरावी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा कर्मचारियों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं बीसीओ रिकन्सीलेशन के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण अंतर्गत सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी के पेंशन प्रकरणों को तैयार करने में आ रही समस्याओं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्राप्त बजट के विरूद्ध किये गये व्यय के आंकड़ों का मिलान महालेखाकार रायपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों से कार्यालयीन अभिलेखों के आधार पर मिलान करने संबंध में भी आवश्यक मागदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षण में उप संचालक श्री अनिल तिर्की, सहायक संचालक श्री एम.एल. जायसवाल, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा एवं श्री प्रकाश कुमार कश्यप सहायक उपस्थित रहे।