कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम में परखी शिक्षा की गुणवत्ता
कक्षा 05वीं के बच्चों द्वारा गणित के प्रश्न का हल करने पर बिस्किट का पैकेट प्रदान कर किया उत्साहवर्धन
मुंगेली, जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय के समीप रामगढ़ में स्थित अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम और शा. प्री. मै. आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम में कक्षा 05वीं के बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होने बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों का उच्चारण करने के लिए कहा। बच्चों द्वारा शब्दों का ठीक से उच्चारण नहीं कर पाने पर उन्होंने शिक्षक के प्रति नाराजगी जताई। कलेक्टर ने बच्चों को बोर्ड पर गणित विषय के जोड़-घटाओ से संबंधित प्रश्न भी हल करने के लिए दिए। बोर्ड में दिए गए गणित के प्रश्न को बालिका कु. इन्दु और कु. यामिनी द्वारा हल करने पर उनकी सराहना की और बिस्किट का पैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्री देव ने कक्षा 05वीं के कई बच्चों द्वारा गणित के प्रश्न हल नहीं कर पाने पर कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता, इसके लिए अभ्यास करना जरूरी होता है। सतत् अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी और गणित जैसे कठिन विषयों का प्रतिदिन अभ्यास करने की समझाईश दी और शिक्षकों को बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि लाने के लिए विभिन्न नवाचार जैसे गतिविधियों को भी शामिल किया जाए।
कलेक्टर ने शासकीय प्री. मै. आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां बच्चों के लिए बिस्तर, मच्छरदानी, भोजन, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में सुरक्षा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा एवं खिड़की में परदा लगाने के निर्देश दिए। उन्होने वहाॅ स्टाॅफ एवं बच्चों की संख्या की जानकारी ली। उन्होने छात्रावास में रह रहे बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल जानकारी दे। छात्राओं ने बताया कि यहां सभी सुविधाएं अच्छी है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चों के लिए दिये जाने वाले खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया और गुणवत्ता देखी। गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम कक्षा पहली से पाॅचवीं तक और शा. प्री. मै. आदिवासी कन्या छात्रावास कक्षा 6वीं से लेकर 10वीं तक के 50-50 बच्चे आवासीय सुविधा में रहकर अध्ययन कर रहे हंै। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत एवं नम्रता आनंद डोंगरे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक कु. शिल्पा साय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।