छत्तीसगढ़

समितियों में 19776 क्विंटल रासायनिक उर्वरक उपलब्ध

अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ जिले के सहकारी समितियों में 20 जुलाई 2022 की स्थिति में 19 हजार 776 क्विंटल रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है।
उप पंजीयक सहकारी संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 39 सहकारी समितियों में कुल  यूरिया  11831.77 क्विंटल,  4042.50 क्विंटल सुपर फास्फेट, 1815.50 क्विंटल डीएपी, 1986.33 क्विंटल एनपीके तथा 94.66 क्विंटल अन्य उर्वरक उपलब्ध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  धौरपुर में 249.64 क्विंटल, डूमरडीह में 2011.46, ससौली में  697.90 ,बाटवाही में 1052, सहनपुर में 1300, कुंदीकला में 6795.65, सीतापुर में 9.09, भुसु में 179.79 बन्दना में 79, राजापुर में 0.75, प्रतापगढ़ में 1620, केरजु में 73, गेरसा 150,  पेटला में 0, लखनपुर में 1262 ,अमेरा में 906, चांदो में 133, कुन्नी में 291, जमगला में 698, निम्हा में 118, अमलभिट्टी में 112, उदयपुर में 1177, सालका में 0, डांडगांव में 1511.25, केदमा में 485.70, खम्हरिया में 475.55, दरिमा में 470 ,नमनाकला में 409, मेण्ड्राकला में  222, कर्रा में 165.35, करजी में 328, सुखरी में 307, खैरबार में 310.45, कमलेश्वरपुर में 394, नर्मदापुर में 531, बतौली में 389, बरगीडीह में 471, सेदम में 2.06 एवं बटाईकेला में 466.10 क्विंटल रासायनिक खाद उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *