दुर्ग, जुलाई 2022/पुलगांव में संचालित वृद्धाश्रम के निरीक्षण पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कुछ दिन पहले पहुंचे थे। जहां उन्होंने वहां निवासरत बुजुर्गों से आश्रम की व्यवस्था व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली थी। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ बुजुर्गों को सुनने में समस्या हो रही थी। इसलिए उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को ईएनटी विशेषज्ञों के द्वारा उनका ईलाज कराकर हियरिंग एड मुहैया कराने का निर्देश दिया था। इस निर्देश का समाज कल्याण के उप संचालक श्री कमलेश कुमार पटेल के द्वारा त्वरित पालन किया गया और आश्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों से बुजुर्गों का निरीक्षण कराकर उन्हें श्राव्य यंत्र प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर श्री अश्वनी द्विवेदी, संब इंजीनीयर आर. ई. एस. दुर्ग, श्री जन्तराम ठाकुर प्रमुख कलाकार, श्री अरूण वर्मा, श्री दीपक कुमार चापिरा, प्रबंधक वृद्धाश्रम पुलगांव व अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।