अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ सरगुजा संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिलों में अल्प वर्षा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए चालु वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित कलेक्टरों को दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि अल्प वर्षा से ग्रामीणों विशेषकर किसानों के परिवार के पास कृषि कार्य को आगे बढ़ाने व जीवन निर्वाह के लिए धन का अभाव हो सकता है। आने वाले समय में लोगों को जीवन निर्वाह के साथ अन्य व्यवस्था करने में काफी संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जल संरक्षण, वन संरक्षण, भूमि संरक्षण के लिए रोजगारोन्मुखी कार्य प्रारंभ कराने कहा है। इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक व संबंधित वनमंडलाधिकारी से चर्चा कर उन से प्राक्कलन प्राप्त होने पर रोजगारोन्मुखी कार्य प्रारंभ करने कहा है। वन विभाग के अधिकारियों की सहमति पर कृषि, उद्यान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को लेन्टाना (पुटुस) घास की सफाई कराने व वनमंडलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर विशेष अभियान के तहत कार्य कराने कहा है।
कमिश्नर ने कहा है कि पुटुस जड़मूल सहित समाप्त होने से नए पौधरोपण किए जा सकते हैं। वृक्षारोपण से पेड़-पौधों की सघनता बढ़ेगी। वनौषधि की खेती करने पर तथा नेपीयर घास, लेमन घास व फलदार पौधरोपण करने से ग्रामीणों के आय का वृद्धि का साधन बढ़ेगा जिससे ग्रामीण आजीविका को आधार मिलेगा। उन्होंने जल संरक्षण के कार्यों में पुराने तालाब या डबरियों का विस्तार व उनके गहरीकरण का सुझाव दिया है। साथ ही तालाब खनन करने विभिन्न स्थानों में मेंढ का सुदृढीकरण करने व वेस्ट वियर के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कराने का सुझाव दिया है।