ग्राम खेढ़ा स्थित गौठान एवं जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में होगा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन
मुंगेली 27 जुलाई 2022// जिले में कल 28 जुलाई को कृषि-संस्कृति से जुडे़ छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली को उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधताओं और गौरवशाली लोक परम्पराओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए पारंपरिक खेलकूद, गेड़ी दौड़, रस्साकस्सी, लोकनृत्य, नारियल फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम खेढ़ा स्थित गौठान में प्रातः 09 बजे एवं जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक खेलकूद, गेड़ी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता के अलावा गौठानों में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण, गौठानों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण शिविर का आयोजन और गौठानों में पशुओं को नियमित रूप से भेजने, खुले में चराई पर रोक लगाने हेतु रोका-छेका अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार हरेली त्यौहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ गौ-मूत्र की खरीदी की शुरूआत भी की जाएगी। गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद निर्माण के लिए किया जाएगा, इससे जैविक खेती को और अधिक मजबूती मिलेगी और पशु पालकों की आय में वृद्धि होगी।