छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी गठित

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वीप कार्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में इस कमेटी 30 सदस्य मनोनीत किए गए हैं। जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति के सदस्यों में उप निर्वाचन अधिकारी श्री सीएस पैंकरा, आयुक्त नगर पालिक निगम सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, शा0 स्नातकोत्तर महाविलय अम्बिकापुर की प्राचार्य डॉ राशिदा परवेज, उप संचालक समाज कल्याण श्री डीके राय, साक्षरता के जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ एसएन पांडेय को सदस्य बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त सहायक संचालक जनसंपर्क श्री डी.एस. सिदार, एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री जियाउर रहमान, ई-जिला प्रबंधक श्री वैभव सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लखनपुर व सीतापुर, नेहरू युवा खेल के संचालक श्री अनिरुद्ध सिंगारे, पत्र सूचना कार्यालय के पी.आई.बी. श्री हिमांशु सोनी, परियोजना अधिकारी मैनपाट श्री अशोक सिंह, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री एम सिद्दीकी, संगता ग्रामीण विकास संस्थान की श्रीमती ममता सिंह, चिराग वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री मंगल पांडेय, आस्था गुरुकुल समाज सेवी संस्था के श्री संजय ठाकुर, प्रमाणित कार्य, प्रा.लि. के श्री राज नारायण द्विवेदी, संकल्प यूथ क्लब के अंकुर सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक श्रीमती कनक रानी दत्ता, निशक्तजन कल्याण समिति की सुश्री रीता अग्रवाल, जिला आईकॉन के डॉ नीरज वर्मा, गायक श्री संजीय सुरीला, जिला आईकॉन की तमन्ना जायसवाल, सहायक सूचना अधिकारी श्री सुखसागर वारे व छत्तिसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के श्री अनिल मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *