अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की देखरेख में जिले के मतदाता की सूची में उनके नाम को जोड़ने और प्रमाणीकरण का कार्य हो रहा है। मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नागरिकों की पात्रता हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में 1 अगस्त को अपराह्न दो बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए समस्त राजनैतिक दल, समाज सेवी संस्था, मीडिया प्रभारी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापक को आमंत्रित किया गया है।