बच्चों ने गेड़ी प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी दी प्रस्तुति
रायगढ़, जुलाई 2022/ स्कूलों में बच्चों ने भी हरेली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे बच्चों ने प्रकृति का यह पर्व मनाया। बच्चों ने गेड़ी दौड़ में हिस्सा लिया और पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया। आत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ के बच्चों ने गेड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही अन्य स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।