कलेक्टर ने अमृत मिशन के तहत जल आपूर्ति हेतु संचालित कार्यों का किया निरीक्षण
जगदलपुर, जुलाई 2022/कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने गुरुवार 28 जुलाई को अमृत मिशन योजना के तहत जगदलपुर शहर में जल आपूर्ति हेतु संचालित कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पावर हाउस चैक में स्थापित इंटेक वेल तथा आईपीएस के साथ ही नयामुण्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने नयामुण्डा में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को शुद्धता की जांच के पश्चात् ही नगरवासियों को जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां निर्माणाधीन एक अन्य वाटर ट्रीटमेंट के निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहर के सभी घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय तथा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग, कार्यपालन अभियंता श्री एसबी शर्मा, सहायक अभियंता श्री संजीव कर्ण उपस्थित थे।