छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया ग्राम जैतपुरी और दाबो में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

ग्रामीणों से चर्चा कर शुद्ध पेयजल मिलने की ली जानकारी

जल जीवन मिशन के कार्यों में होने वाली पाईप की देखी गुणवत्ता, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली, जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव जिले में विभिन्न विकास कार्यों के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम जैतपुरी और ग्राम दाबो में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ग्रामीणों से चर्चा कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से घर में शुद्ध पेयजल मिलने की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत अब हमारे घर में ही नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है। कलेक्टर ने इस बात पर खुशी जताई और कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों का नियमित मानिटरिंग करें, ताकि ग्रामीणों को पानी के लिए बाहर न जाना पड़े।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अतंर्गत मुंगेली विकासखंड में स्वीकृत, प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन में उपयोग होने वाले पाईप की गुणवत्ता भी देखी और कहा कि सिपेट से एप्रूवल वाली पाईप ही जल जीवन मिशन के कार्यों में उपयोग किया जाए। निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आई. पी. मंडावी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर नल जल प्रदाय योजना के तहत ग्राम जैतपुरी के शतप्रतिशत घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार ग्राम दाबो में भी 308 घरेलू नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसके माध्यम से वहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *