बीजापुर, जुलाई 2022- भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक श्री मोतीराम कड़ती को कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्री कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधीक्षक को मौके पर निलंबित किया गया। आश्रम में 3 बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव्ह होने की बात पता चलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया। कलेक्टर श्री कटारा मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत कुशवाह को सभी आश्रम अधीक्षकों को तत्काल मीटींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने एवं इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने को कहा वहीं जिले के सभी आश्रमों में साफ-सफाई मच्छरदानी का अनिवार्यतः उपयोग, दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. आदित्य साहू को सभी आश्रम एवं पोटाकेबिन में उपस्थित सभी बच्चों का शत प्रतिशत मलेरिया जांच कराने एवं पाजिटिव्ह बच्चों को आश्रम मे न रखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कर डाक्टरों की निगरानी में बेहतर उपचार के निर्देश दिए। डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कुल 6 आश्रम और पोटाकेबिन है जिसमें 3 आश्रम का मलेरिया जांच हो चुका है शेष बचे आश्रम एवं पोटाकेबिन में शत प्रतिशत जांच कर बेहतर उपचार किया जाएगा। कलेक्टर श्री कटारा ने मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। मृत बालक का पोष्टमार्टम कर परिजनों को सुर्पद किए जाने की बात बीएमओ श्री साहू ने बताया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री जुगल किशोर साहू सहित विभागीय अमला मौजूद थे।
उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 के तहत द्वितीय दिवस का बिजली महोत्सव भैरमगढ़ में सम्पन्न
बीजापुर, जुलाई 2022- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से विद्युत क्षेत्र के प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है। इसके अर्न्तगत देश में चल रही विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। प्रथम दिवस 29 जुलाई को बीजापुर स्थित ऑडिटोरियम के कार्यक्रम आयोजित हुई एवं द्वितीय तथा अंतिम दिवस का कार्यक्रम भैरमगढ़ ब्लाक के एकलव्य आवासीय विद्यालय आडिटोरियम में आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सोमारू राम कश्यप मंचासीन थे। श्री बसंत राव ताटी ने अपने संबोधन में विद्युत की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा जिस तरह जीवन के लिए जल, हवा, भोजन आवश्यक है। उसी तरह आज विद्युत की आवश्यकता है। मानव जाति के विकास में विद्युत एवं बिजली का महत्वपूर्ण योगदान है, जिले मंे विकास की गति तेज हुई है। वहीं विद्युत विस्तार भी तीव्रगति से हो रही है। किसान भाई-बहनों, छात्र-छात्राओं, गृहणी सहित मानव जीवन को हर पल विद्युत की आवश्यकता होती है। बीजापुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में विद्युत सुविधाओं का विस्तार अपने आप में बड़ी चुनौती है। जिसे विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। विद्युत सुविधाओं के विस्तार में सोलर ऊर्जा का भी महत्वपूर्ण योगदान है जहां विद्युत लाईन की पहुंच नहीं हो पा रही है। वहां सौर ऊर्जा उसे पूरी कर रहा है। सोलर पंप, सोलर लाईट, हाईमास्ट, स्ट्रीटलाईट सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी एनटीपीसी श्री नीरज सोनी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए यह महोत्सव आयोजित की जा रही है। बिजली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नुक्कड़ के द्वारा ऊर्जा विभाग की ओर से संचालित सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफटाफ सहित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री पीआर साहू ने जिले में विद्युत विस्तार, विद्युत सेवाएं उपभोक्ताओं को मिलने वाली रियायत संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। वहीं विद्युत सेवाओं का आगामी दिनों और भी अधिक विस्तार करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष श्री सादेर नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुकमती मांझी एवं जनप्रतिनिधि, क्रेडा विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री मनीष नेताम, सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ श्री जे आर अरकरा सहित विभागीय अमला एवं उपभोक्तागण मौजूद थे।