बलौदाबाजार, जुलाई 2022/जिला प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य अग्रणी बैंक प्रबंधक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने आज 30 जुलाई 2022 को अधिवार्षिकी पूर्ण कर बैंक से सेवा निवृत हुए। इस मौके कलेक्टर रजत बंसल ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनके कार्यो के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण भी उपस्थित रहे है। श्री प्रसाद 28 सितंबर 1995 को बैक अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे। वह 1 जुलाई 2019 से बलौदाबाजार स्टेट बैंक मुख्य शाखा गॉर्डन चौक में मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक के रूप में कार्यरत थे। विगत 3 वर्षों तक जिले मे अग्रणी बैंक प्रबंधक के पद पर बैंक तथा शासकीय विभागों के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य किया।
श्री प्रसाद ने भी बेहतर समन्वय के लिए जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।अब उनके स्थान पर अग्रणी बैंक प्रबंधक के रूप में प्रवीण अवस्थी को जिम्मेदारी दी गयी है।