अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय निर्वाचन समिति की बैठक सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने का अभियान चलाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए हितग्राहियों को आधार संख्या का सूचना पत्र प्रारूप-6 (ख) जमा करना होगा। इसे वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से ऑनलाइन के साथ निर्वाचन अभिकर्ता को ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है। यह लिंकिंग अभियान 1 अगस्त से प्रारम्भ हो गया है। लोगों से अधिक से अधिक आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने की अपील की गई है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.एल. ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएस पैकरा, नोडल अधिकारी स्वीप सरगुजा श्री गिरीश गुप्ता, विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा बीएलओ उपस्थित थे।