छत्तीसगढ़

ओड़काकन में डायरिया नियंत्रित, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने लिया जायजा

बलौदाबाजार, अगस्त 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर विकासखंड बिलाईगढ़ के डायरिया प्रभावित ग्राम ओड़ाकाकन में आज अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग से जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम पी महिस्वर,आई डी एस पी के जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी,बी एमओ डॉ रोशन देवांगन ने स्थिति का जायज़ा लेने हेतु गांव का निरीक्षण कर भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात की।
इस संबंध में जानकारी देतें हुए सीएमचओ डॉ महिस्वर ने बताया स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। उक्त डायरिया का मुख्य वजह फूड पॉइजनिंग है। जो कि ग्राम में दशगात्र भोज के पश्चात फैला था। ग्राम में अब तक 72 मरीज डायरिया के मिल चुके हैं। सभी का उपचार कैम्प लगा कर किया गया है। अभी तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगी हुई है। आज दिनाँक तक गांव में केवल अब दो ही मरीज बचे हुए हैं जिनका उपचार हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र में किया जा रहा है । सभी घरों में क्लोरीन टेबलेट वितरित करवाया गया है। घरों में ओआरएस पैकेट वितरण कर के लोगों को स्वच्छता की हेतु ताज़ा भोजन एवं स्वच्छ जल पीने की सलाह दी गई है । पीएचई द्वारा हैंडपंपों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *