छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायतों से कर संग्रहण के तहत जिले में अब तक 1 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक का हुआ राजस्व संग्रह

बलौदाबाजार, अगस्त 2022/छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में अधिरोपित अनिवार्यएवं वैकल्पिक करों की संग्रह कर ग्राम पंचायतों के राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश प्राप्त थे। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल, सीईओ गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कर संग्रहण महाभियान चलाकर कुल 1 करोड़ 54 लाख 24 हजार चौबीस हजार 579 रुपये राशि का संग्रहण 566 ग्राम पंचायतों से की गई है। जो कि अब तक की जिले में की गई सबसे अधिक कर संग्रह राशि है। जिसमे जनपद पंचायत सिमगा के 85 ग्राम पंचायतों में 50 लाख 16 हजार 821रुपये,भाटापारा के 88 ग्राम पंचायतों में 22 लाख 34 हजार 280 रुपये,बलौदाबाजार के 81 ग्राम पंचायतों में 13 लाख 39 हजार 542 रुपये,पलारी के 81 ग्राम पंचायतों में 29 लाख 57 हजार 2 रुपये,कसडोल के 112 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 61 हजार 267 रुपये एवं बिलाईगढ़ के 119 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 15 हजार 667 रुपये शामिल है। उक्त कर संग्रहण महाभियान 21 जून से 20 जुलाई तक चलाया गया था। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टॉवर, बाजार फीस, तालाब लीज इत्यादि शुल्क आदि शामिल है। कलेक्टर रजत बंसलने कर संग्रहण महाभियान में एक माह के समय में ही सर्वाधिक कर संग्रह करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा निर्देशित किया गया है कि प्रतिमाह ग्राम पंचायतों में करों की वसूली कर संग्रहण महाभियान की भांति ही कर संग्रह करें। कलेक्टर श्री बंसल ने ग्राम पंचायतों में अधिरोपित करों का अधिक से अधिक संग्रह करने वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है। गौरतलब है कि उक्त अभियान प्रारंभ करने के पहले शासन के निर्देशानुसार समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा पंचायत पदाधिकारियों को करों के संग्रह के संबंध में जागरूक करने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *