रायगढ़, अगस्त 2022/ कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत रायगढ़ जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का मूल्यांकन किया गया एवं इनमें योजना के मापदंड के अनुसार से 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को राज्य स्तर से पुरूस्कृत किया गया।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केन्द्रों ने अपनी उपलब्धि दर्ज की है। जिसमें जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में विकासखण्ड बरमकेला से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने सबसे अधिक 75 प्रतिशत अंक अर्जित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर में विकासखण्ड सारंगढ़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेड़वन 89 प्रतिशत द्वितीय स्थान, विकासखण्ड लोईंग के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरपाली 79 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा। विकासखण्ड धरमजयगढ़ के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल 77 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किरोड़ीमलनगर 75 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगुरसिया 71 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़म 70 प्रतिशत अंक अर्जित किया। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (उप.स्वा.केंद्र) स्तर पर सारंगढ़ विकासखण्ड से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर हरदी ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर लेन्ध्रा ने 75 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं घरघोड़ा विकासखण्ड से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर छर्रा टांगर ने 71 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा । वही बरमकेला विकासखण्ड से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बड़े नवापारा ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित किया जिसके लिये उन्हें सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
उपरोक्त सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन एवं कायाकल्प के मापदण्ड अनुसार जनसामान्य हेतु विधाओं को मध्य नजर रखते हुए जो योगदान दिया गया है वह अत्यंत सराहनीय है जिसके लिये चयनित विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को उच्च अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.भावना महलवार तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बधाईयां एवं शुभकामना दी गई, ताकि संस्था का उचित रख-रखाव करते हुए जनसामान्य को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।