कवर्धा, अगस्त 2022। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिले के चारों ब्लॉक में आगामी 15 अगस्त तक स्वस्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद ने बताया कि गांव के गली, नाली, नदी, तालाबों, व हैण्डपंप आदि के आस-पास जगहो पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत एक अगस्त को युवाओं के साथ स्वच्छता का भी शपथ लिया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं गांव के युवा मंडल के सदस्यगण गांव-गांव जाकर यह अभियान चलाएंगे।
