छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण-कलेक्टर

आरटीओ को कारण बताओं नोटिस जारी

पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन
बलौदाबाजार, अगस्त 2022/कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की
सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर राजीव युवा मितान क्लब,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति,गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव, जैव विविधता बोर्ड हेतु ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की

आरटीओ को नोटिस- समीक्षा के दौरान आरटीओ डी तिग्गा के कामकाज पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एवं बैठक में अनुपस्थित होने कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 7 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत एवं परिवहन विभाग के कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए है।

प्रत्येक शुक्रवार को स्थानीय स्तर में एसडीएम करैंगे समीक्षा कलेक्टर ने काम मे धीमी प्रगति को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी एसडीएम-सीईओ को कड़ी फटकार लगाएं है। उन्हें प्रत्येक शुक्रवार को दोहपर 2 बजे सभी विभागों के विकासखंड के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए है। इसी तरह प्रत्येक बुधवार को सचिवों के साथ बैठक एवं प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर अधिकारियों मितानिनों के साथ बैठक में एसडीएम को अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए है।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह होगा पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में
कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जायेगी। समारोह के लिए अफसरों को अलग-अलग कामों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही आज लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग से तैयारी सम्बंधित जानकारी ली गयी। कोविड प्रोटोकाल एवं बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैठक सहित अन्य तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देश पर किसी भी तरह से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सवेरे 9 बजे पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में शुरू होगा। मुख्य अतिथि यहां ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हो जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे स्टेडियम मैदान में होगा। समारोह स्थल की साफ-सफाई,बैरिकेडिंग, शामियाना,मंच एवं माईक,पानी व्यवस्था,बैठक व्यवस्था,शांति एवं यातायात व्यवस्था,मार्च पास्ट परेड,चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ के आर बढ़ई,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *